अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिए प्रीलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अर्जेंटीना के कोच होर्हे सांपाओली ने प्रीलिमिनरी स्क्वॉड में 35 खिलाड़ियों को शामिल किया है। कोच ने प्रीलिमिनरी स्क्वॉड में इंटर मिलान के कप्तान स्ट्राइकर माउरो इकार्डी और युवेंटस के पाउलो डिबाला को शामिल किया है।
कप्तान लियोनल मेसी और सर्जियो अगुएरो को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अर्जेंटीना को 4 जून से पहले वर्ल्ड कप के लिए अपनी अंतिम टीम की घोषणा करनी होगी। इस टीम में 23 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। अर्जेंटीना वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 29 मई को हैती के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी।
लियोनल मेसी और पाउलो डिबाला
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अर्जेंटीना को आइसलैंड, क्रोएशिया और नाइजीरिया के साथ ग्रुप-डी में जगह मिली है। अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में 16 जून को आइसलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
फीफा वर्ल्ड कप 2018
अर्जेंटीना का 35 सदस्यीय स्क्वॉड इस प्रकार है:
गोलकीपर: सर्जियो रोमेरो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), विली कबाएरो (चेल्सी), नेहुएल गुज़मन (टाइग्रेस यूएएनएल), फ्रांको अरमानी (रिवर प्लेट)
डिफेंडर: गैब्रिएल मेर्काडो (सेविया), एडुआर्डो साल्वियो (बेफ़िका), हाविएर मस्चेरानो (हेबेई चाइना फॉर्च्यून), निकोलस ओटामेंडी (मैनचेस्टर सिटी). जर्मन पजेला (फिओरेनटिना), फेडेरिको फाजियो (रोमा), मार्कोस रोहो (मैनचेस्टर यूनाइटेड), रोमिरो फ्युनेस मोरी (एवर्टन), निकोलस टाग्लियाफिको (अयैक्स), मार्कोस अकुना (अयैक्स), क्रिस्टियन अनसाल्डी (टोरिनो)
मिडफ़ील्डर: मैनुएल लंजिनी (वेस्ट हैम), रिकार्डो सेंचूरियन (रेसिंग), मैक्सीमिलियानो मेज़ा (इंडिपेनिएंटे), लुकस बिग्लिया (मिलान), गुइदो पिज़ारो (सेविया), एंज़ो पेरेज़ (रिवर प्लेट), एवर बनेगा (सेविया), जियोवानी लॉ सेल्सो (पीएसजी), लिएंड्रो परेदेस (ज़ेनिट), रोड्रिगो बाटाग्लिया (स्पोर्टिंग सीपी), आन्हेल डी मरिया (पीएसजी), क्रिस्टियन पावोन (बोका जूनियर्स), पाब्लो पेरेज़ (बोका जूनियर्स)
फॉरवर्ड: पाउलो डिबाला (युवेंटस), डिएगो पैरोट्टी (रोमा), लियोनल मेसी (बार्सिलोना), सर्जियो अगुएरो (मैनचेस्टर सिटी), गोंजालो हिग्वाइन (युवेंटस), लौटारो मार्टिनेज़ (रेसिंग), माउरो इकार्डी (इंटर मिलान)
फीफा वर्ल्ड कप 2018 स्क्वॉड