फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार देर रात खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने रोमांचक और कड़े मुकाबले में बेल्जियम को 1-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। ये तीसरी बार है जब फ्रांस ने वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। इससे पहले फ्रांस 1998 और 2006 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। फ्रांस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया। अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत पर प्रशंसक हाथ में फ्रांस का झंडा लेकर सड़को पर निकल आए और रात भर नाचते-गाते रहे। देखें कुछ तस्वीरें…..
फ्रांस के फाइनल में पहुंचने की खुशी में हजारों फैन्स पेरिस के मशहूर स्मारक ‘आर्क द ट्रिम्फ’ के पास इकट्ठा हुए और अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने का रातभर जश्न मनाया।
जश्न मनाते फ्रांस के फैन्स
पेरिस की सड़कों पर इकट्ठा हुई हजारों फैन्स की भीड़
फ्रांस
अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने की खुशी में प्रशंसक हाथ में फ्रांस का झंड़ा लिए पेरिस की सड़कों पर मस्ती में झूमते नजर आए।
फ्रांस
सेमीफाइनल में फ्रांस के बेल्जियम पर 1-0 से जीत दर्ज करने के बाद पेरिस में बुधवार की रात जम कर आतिशबाजी की गई।
फ्रांस
फ्रांस का फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम पर जीत का जश्न प्रशंसकों ने राजधानी पेरिस में नाचकर मनाया।
फ्रांस