आइसलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अपने पहले ही मैच में अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। पूरे मैच में मेसी संघर्ष करते दिखाई दिए। बता दें कि आइसलैंड वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। आइसलैंड की टीम इससे पहले यूरो कप 2016 में अपने खेल का जलवा दिखा चुकी है, जहां उसने पौलेंड और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को मात देते हुए टूर्नामेंट क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।पिछले कुछ सालों में आइसलैंड ने वर्ल्ड लेवल पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। भारत के खेल प्रधान राज्य हरियाणा के रोहक शहर से भी कम आबादी वाले इस देश की फुटबॉल टीम के जज्बे से भारत को काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। तो आइये जानते हैं आइसलैंड और उसकी फुटबॉल की टीम से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
FIFA World Cup 2018: अर्जेंटीना को बराबरी पर रोकने वाली आइसलैंड टीम से बहुत कुछ सीख सकता है भारत

आईसलैंड फुटबॉल टीम