फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अब 24 घंटे से भी कम बचे हैं। ऐसे में फुटबॉल फैन्स अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट और चियर करने की तैयारियों में जुट गए हैं। हर बार की तरह इस वर्ल्ड कप में भी फैन्स दे दनादन गोल की उम्मीद लगा रहे हैं। इस बार जहां जर्मनी, स्पेन, ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना और बेल्जियम की टीम वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं गोल्डन बूट की रेस में भी कई खिलाड़ी आगे चल रहे हैं। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया जाता है। इस अवॉर्ड के लिए दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गोल्डन बूट के दावेदार हो सकते हैं।
इसमें कोई दोराय नहीं कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी दुनिया के शानदार फुटबॉलर हैं। मेसी की मौजूदा फॉर्म शानदार है और इस सीजन में उन्होंने कुल 45 गोल दागे हैं, जिनमें 36 सिर्फ ला लीगा में आए हैं। पिछले वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से मेसी ने अर्जेंटीना को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन मेसी टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर गोल्डन बॉल का अवार्ड हासिल करने में कामयाब रहे। ब्राजील में हुए पिछले वर्ल्ड कप में मेसी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 4 गोल दागे थे। अर्जेंटीना के फैन्स यही उम्मीद लगा रहे हैं कि मेसी पिछले वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को सुधारते हुए गोल्डन बूट का अवॉर्ड हासिल करेंगे।
लियोनेल मेसी
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गोल्डन बूट के प्रबल दावेदारों में इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन का नाम शामिल किया जा सकता हैं। वर्ल्ड कप में पहली बार शिरकत कर रहे हैरी केन का पिछला सीजन काफी शानदार रहा है। केन ने इस सीजन में टोटनहेम की ओर से खेलते हुए 50 मैचों में 43 गोल दागे हैं। ऐसे में फैन्स को उनसे वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं। केन की फॉर्म को मद्देनजर रखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप 2018 के गोल्डन बूट का दावेदार माना जा रहा है।
हैरी केन
पिछले वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में घरेलू दर्शकों के सामने शर्मनाक हार का सामना करने वाली ब्राजील पर इस बार टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का दवाब, ऐसे में टीम के अटैक की जिम्मेदारी नेमार के कंधो पर होगी। दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल नेमार को पिछले कुछ दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। घुटने की चोट के कारण तीन महीनों तक मैदान से दूर रहने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पिछले दो दोस्ताना मैचों में 2 गोल दागकर उन्होंने अपनी फॉर्म का भी परिचय दे दिया है। अगर रूस में होने वाले इस फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में नेमार का जादू चलता है तो वो गोल्डन बूट जीतने के साथ-साथ ब्राजील की झोली में छठा वर्ल्ड कप भी डाल देंगे।
नेमार
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के प्रबल दावेदारों में फ्रांस का भी नाम है, जिसकी सबसे बड़ी वजह स्क्वॉड में एंटोइन ग्रीज़मन का शामिल होना है। फॉरवर्ड पोजिशन में खेलने वाले ग्रीज़मन को पिछले वर्ल्ड कप तक कोई जानता तक नहीं था। लेकिन ग्रीज़मैन ने फ़्रांस के लिए यूरो 2016 में कमाल का प्रदर्शन किया और 6 गोल करते हुए गोल्डन बूट का अवॉर्ड अपने नाम किया। 2017-18 सीजन की बात करे तो ग्रीजमन 59 मैचों में 30 गोल दाग चुके हैं। ग्रीज़मैन अगर रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में यूरो के अपने प्रदर्शन को दोहराते हैं तो गोल्डन बूट के अवॉर्ड का हकदार बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता।
एंटोइन ग्रीज़मन
फीफा वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट की बात हो और जर्मनी के थॉमस मुलर का नाम न आए तो इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होगी। मुलर ने मात्र 20 साल की उम्र में साउथ अफ़्रीका में हुए 2010 फीफा वर्ल्ड कप में 5 गोल दागकर सभी को चौंकाते हुए गोल्डेन बूट पर कब्जा किया था। इतना ही नहीं साल 2014 में भी मुलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक बार फिर 5 गोल दागे। मुलर के दम पर ही जर्मनी चौथी बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा, हालांकि इस बार वो गोल्डेन बूट अपने नाम नहीं कर पाए। खैर मुलर एक बार फिर वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं और गोल्डन बूट की रेस में इस खिलाड़ी को सबसे आगे माना जा सकता है।
थॉमस मुलर