रूस में फीफा वर्ल्ड कप-2018 में अब महज 1 दिन बचा हैं। ऐसे में हम आपको क ऐसा मजेदार रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको शायद ही पता हो। ये बात तो आप सभी जानते हैं कि दुनिया के 32 देशों की टीमें फुटबॉल के इस महाकुंभ में भाग ले रही हैं। हर टीम ने वर्ल्ड कप के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है यानी की फीफा वर्ल्ड कप में कुल 736 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में से ज्यादातर सालभर दुनिया के अलग-अलग क्लबों के लिए फुटबॉल खेलते हैं। तो आइये जानते हैं उन 5 बड़े क्लब के बारे में जिनके 10 से ज्यादा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के मामले में इंग्लैंड का मैनचेस्टर सिटी क्लब पहले नंबर पर हैं। मैनचेस्टर सिटी के सबसे ज्यादा 16 फुटबॉलर इस बार वर्ल्ड कप में खेलेते नजर आएंगे। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले सभी 16 खिलाड़ी आठ देशों के लिए खेल रहे हैं। इनमें इंग्लैंड और ब्राजील के 4-4 फुटबॉलर हैं। वहीं अर्जेंटीना और बेल्जियम के 2-2, जबकि फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल और स्पेन के 1-1 फुटबॉलर शामिल हैं।
मैनचेस्टर सिटी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड है, जिसके 15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है जो पुर्तगाल की ओर से वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं। रियल के लिए खेलने वाले 15 खिलाड़ी आठ अलग-अलग देशों के लिए खेल रहे हैं।
रियल मैड्रिड
स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के 14 खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे जिनमें अर्जेंटीना के लियोनल मेसी का नाम प्रमुख हैं। मेसी के अलावा गेरार्ड पिके और मार्क-आंद्रे टेर स्टेगन वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देंगे, जो बार्सिलोना के लिए खेलते हैं।
बार्सिलोना
इस लिस्ट में फ्रांस का क्लब पेरिस सेंट जर्मेन चौथे स्थान पर हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम ब्राजील के नेमार का है, जिन पर अपनी टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने का जिम्मा होगा। पीएसजी के 12 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2018 में खेल रहे हैं, जो छह देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
पेरिस सेंट जर्मेन
इटली की टीम भले ही इस वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई हो लेकिन उसके क्लब युवेंट्स के 11 खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं, जिनमें पाउलो डिबाला, गोंजालो हिग्वाइन और समी खदीरा जैसे बड़े नाम हैं। बता दें कि युवेंट्स इटली का इकलौता ऐसा क्लब है जिसके 11 खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं।
युवेंट्स