मैनचेस्टर यूनाइटेड इंग्लिश प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल क्लबों में से एक हैं। वहीं रियल मैड्रिड विश्व के सबसे महंगे और सफल क्लब हैं। हरेक फुटबॉलर का इस क्लब से खेलने का सपना होता है। लेकिन दुनिया में बहुत कम ही ऐसे खुशकिस्मत खिलाड़ी हैं जिन्हें दोनों टीमों की जर्सी पहनने का मौका मिला है। आइये आपको बताते हैं वो पांच फुटबॉलर जिन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड और रियल मैड्रिड का प्रतिनिधित्व किया:
साल 2004 में लिवरपूल छोड़ने के बाद माइकल ओवन ने रियल मैड्रिड के लिए रुख किया। हालांकि, वह मैड्रिड में एक ही सीजन टिक पाए और लौटकर जॉइन न्यूकैसल यूनाइटेड ज्वाइन किया। इसके बाद 2009 में ओवन मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले।
माइकल ओवन
शांत स्वभाव के डिफेंडर गैब्रिएल हेंज को साल 2007 में रियल मैड्रिड ने दो साल के अनुबंध पर यूनाइटेड से अपने क्लब में शामिल किया था।
गैब्रिएल हेंज
फुटबॉल इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक डेविड बेकहम को साल 2003 में रियल मैड्रिड ने 35 मिलियन यूरो खरीदा। इससे पहले बेकहम यूनाइटेड के लिए 1992 से खेल रहे थे।
डेविड बेकहम
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक रोनाल्डो को रियल मैड्रिड ने साल 2009 में यूनाइटेड से तकरीबन 80 मिलियन डॉलर में खरीदा था
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
लॉरी कनिंघम रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी थे। साल 1983 में लॉरी का ट्रांसफर लोन बेसिस पर मैनचेस्टर यूनाइटेड में हुआ था।
लॉरी कनिंघम