इस बात में कोई दोराय नहीं कि मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया के सबसे रईस क्लबों में से एक हैं। यूनाइटेड की ओर से खेलने वाले हरेक खिलाड़ियों का नाम हमेशा के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाता है। इस क्लब से खेलने वाले खिलाड़ियों को जितनी मिलती है, उतना ही खेलने के भी पैसे मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं इस समय रेड डेविल्स टीम में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले पांच फुटबॉलरों के बारे में:
स्पेन के दिग्गज मिडफील्डर हुआन माटा की सैलरी 140,000 पौंड (लगभग 12 करोड़ रूपये) प्रति सप्ताह है।
हुआन माटा
अर्मेनिया राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान और यूनाइटेड के मिडफील्डर हेनरिख मखितारियन को यूनाइटेड हर हफ्ते वेतन के रूप में 140,000(लगभग 12 करोड़ रूपये पौंड देता है।
हेनरिख मखितारियन
मौजूदा दौर के बेहतरीन गोलकीपरों में से एक डेविड डे हेया हर हफ्ते 200,000 पौंड ( लगभग साढ़े 17 करोड़ रूपये) कमाते हैं।
डेविड डे हेया
इस ट्रांसफर सीजन के महंगे खिलाड़ियों में से एक रोमेलु लुकाकू को मैनचेस्टर यूनाइटेड हर हफ्ते 250,000 ( लगभग 22 करोड़ रूपये) पौंड देता है।
रोमेलु लुकाकू
दुनिया के महंगे फुटबॉलरों में से एक पॉल पोग्बा हर हफ्ते 290,000 पौंड (लगभग 25 करोड़ रूपये) यूनाइटेड से कमाते हैं।
पॉल पोग्बा