क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दीवानगी फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है। शानदार खेल और दमदार लुक्स के दम पर रोनाल्डो ऑनफील्ड और ऑफफील्ड बेहद चहेते हैं। उनके फैन्स ने अपने हीरो को ट्रिब्यूट देने के इन दिनों अनोखा तरीका निकाल लिया है। शाहरुख खान की हालिया फिल्म रईस के प्रोमो में शाहरुख की जगह रोनाल्डो को दे दी है। शाहरुख के चेहरे की जगह रोनाल्डो का चेहरा फिट कर बना ये वीडियो काफी मजेदार है।
https://www.youtube.com/watch?v=E19y2imho7w