किसी भी खिलाड़ी के लिए खेल को अलविदा कहना बहुत ही मुश्किल होता है। एक खिलाड़ी के साथ-साथ ये उनके प्रशंसकों के लिए भी बहुत भावुक पल हो जाता है। और जब खेल को अलविदा कहने वाला खिलाड़ी कोई दिग्गज हो तो वो लम्हा यादगार बन जाता है. यहाँ हमनें आपको फुटबॉल के मैदान से ऐसे ही कुछ लम्हो से रूबरू कराया।
