एशियाई चैंपियन बनने का सपना हर टीम का होता है। एशिया कप इसी वजह से बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। भारत भी दो बार एशिया कप पर कब्जा जमा चुका है। लेकिन टीम इंडिया के साथ एक खराब संयोग भी जुड़ा रहा है। भारत लगातार चार बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचकर हार चुका है। खास बात ये है कि इनमें से तीन बार तो भारत पाकिस्तान से फाइनल हारा।
1982 एशिया कप का फाइनल पाकिस्तान के कराची में हुआ। ये पहला मौका था जब पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल में भारत को पटखनी दे दी। भारत से खिताब एक कदम दूर रह गया और पाक एशिया का चैंपियन बना।
ढाका, बांग्लादेश में हुए अगले एशिया कप फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आए। पाकिस्तान एक बार फिर भारत पर भारी साबित हुआ और मैच 3-2 से अपने नाम किया।
1989 का एशिया कप भारत में ही हुआ। इस बार तो सभी को उम्मीद थी कि खिताब टीम इंडिया के ही नाम होगा। फाइनल में पाक से सामना हुआ तो पिछले दो हिसाब बराबर करने की भी उम्मीद थी। पर एक बार फिर निराशा हाथ लगी। दिल्ली में हुए फाइनल में पाक ने भारत को 2-0 से हरा दिया।
1993 एशिया कप में भारत एक बार फिर फाइनल तक पहुंचा। लेकिन इस बार फिर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार मुकाबला पाक से नहीं बल्कि साउथ कोरिया से था।
अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारत के हाथ से लगातार चौथी बार खिताब छिटक गया। हालांकि 2003 और 2007 में खिताब जीत भारत ने अपना परचम लहराया।