स्पेन ने 5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारतीय महिला टीम को 4-1 से हरा दिया। इसके साथ ही भारत सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है। स्पेन के लिए लोला रेरा ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 10वें और 34वें मिनट में दो गोल दागे जबकि अन्य दो गोल लुसिया जिमेनेज ने 19वें और कारमन कानो ने 37वें मिनट में किए।
भारत की ओर से एकमात्र गोल उदिता ने 22वें मिनट में किया। इससे पहले स्पेन ने सीरीज के पहले मैच में भारत को 3-0 से हराया था जबकि दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए तीसरे मैच में 3-2 से जीत दर्ज की लेकिन शनिवार को उसे इस चौथे मैच में पराजय का मुंह देखना पड़ा।
स्पेन ने भारत पर दबाव बनाते हुए पहले पांच मिनट में ही 2 पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिए थे लेकिन भारतीय टीम ने दोनों प्रयासों को विफल कर दिया। स्पेन की टीम शुरुआती 20 मिनट में काफी आक्रामक दिखी जिससे उसने दो गोल दाग दिए। शुरुआती झटकों के बाद भारत ने मेजबान टीम पर दबाव बनाना शुरू किया।
मेहमान ने अपने डिफेंस पर ध्यान लगाया और इसका उन्हें फल 22वें मिनट में उदिता के गोल से मिला जिन्होंने शानदार फील्ड गोल दागा। तीसरे क्वॉर्टर में स्पेन ने आक्रामकता बरती और अपनी बढ़त बरकरार रखी। उन्होंने तीसरा गोल 34वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हासिल किया। तीन मिनट बाद यह बढ़त 4-1 हो गई। अंतिम क्वॉर्टर में भारत ने कुछ हमले बोले लेकिन स्पेन की खिलाड़ियों ने सुनिश्चित किया कि ये सफल न हों।
गौरतलब है कि 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 18 जून को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे खेला जाएगा। भारत को अगर ये सीरीज ड्रॉ करवानी है तो उसे सीरीज के अंतिम मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।