अक्टूबर महीने का आखिरी रविवार भारतीय खेल प्रेमियों के लिए शानदार रहा। एक तरफ जहां भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता। वहीं भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम ने मलेशिया में खेले गए सुल्तान जोहर कप में तीसरा स्थान हासिल किया।
भारत ने विशाल अंतिल के दो गोल की बदौलत मेजबान मलेशिया को 4-0 से हराकर सातवें सुल्तान जोहर कप में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। भारत के दिलप्रीत सिंह 9 गोल के साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।
तमन दया हॉकी स्टेडियम में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरूआत की और पहले क्वार्टर में ही मलेशियाई गोल पर कई हमले किये। कप्तान विवेक प्रसाद ने 11वें मिनट में मनिंदर सिंह के पास पर गोल करके टीम का खाता खोला। इसके 4 मिनट बाद ही विशाल अंतिल ने 15वें मिनट में गोल दागकर बढ़त को 2-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में विवेक प्रसाद के पास पर शैलानंद लाकड़ा ने 21वें मिनट में तीसरा गोल दागा। चौथा और अंतिंम गोल अंतिल की स्टिक से 25वें मिनट में आया।
मलेशिया ने अगले दोनों क्वार्टर में वापसी के लिये कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षकों ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। भारतीय गोलकीपर सेंतामिज शंकर की तारीफ करनी होगी जिन्होंने कई अच्छे बचाव किये। इस तरह भारत ने मलेशिया को 4-0 के बड़े अंतर से हारकर कांस्य पदक जीतते हुए अपने अभियान का अंत किया। भारत इससे पहले नौ अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था।
दूसरी तरफ के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब की प्रवल दावेदार मानी जा रही ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 2-0 से हराकर सुल्तान जोहर कप पर कब्जा किया। ऑस्ट्रेलिया की और से रिंताला ने चौथे जबकि एफ्रेमस 35वें मिनट में गोल किया।