अगले महीने से इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भारतीय टीमों को आसान पूल मिला हैं। भारतीय पुरुष टीम अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग का सामना करेगी। भारतीय पुरुष टीम को पूल-ए में कोरिया, जापान, श्रीलंका और हॉन्गकॉन्ग के साथ रखा गया है।
पूल-बी में मलेशिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ओमान, थाइलैंड और इंडोनेशिया को जगह मिली है। भारतीय पुरुष टीम 22 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ने के बाद 24 अगस्त को जापान से भिड़ेगी। इसके बाद 26 को साउथ कोरिया और 28 को श्रीलंका से भिड़ेगी।
दूसरी तरफ भारतीय महिला हॉकी टीम मेजबान देश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। महिला टीम को पूल-बी में साउथ कोरिया, थाइलैंड, कजाकिस्तान और इंडोनेशिया के साथ रखा गया है। पूल-बी में चीन, जापान, मलेशिया, हॉन्गकॉन्ग और चीनी ताइपे हैं।
महिला टीम अपना पहला मैच इंडोनेशिया के खिलाफ 19 अगस्त को खेलेगी। इसके बाद वो 21 तारीख को कजाकिस्तान, 25 को कोरिया और 27 को थाइलैंड का सामना करेगी। एशियाई खेलों के इस 18वें संस्करण में हॉकी में अभी तक के इतिहास में सबसे ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं। 14 देशों की कुल 21 टीमें (महिला एवं पुरुष) इन खेलों में 60 मैच खेलेंगी।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कमान दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश संभाल रहे हैं और चिंग्लेसाना सिंह को उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन कदम रखेगी क्योंकि 2014 एशियाई खेलों में टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।