पंजाब वारियर्स को 7-0 से रौंदते हुए कलिंगा लांसर्स ने हॉकी इंडिया लीग के पांचवें सीजन के सेमीपाइनल में जगह बना ली। पंजाब की टीम अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी मैच हारी है। लांसर्स की ओर से पहला गोल नौवें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर कप्तान मोरित्ज फुएत्र्से का प्रयास नाकाम होने के बाद डिक्सन ने दागा जिससे टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई। फुएत्र्से ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर लांसर्स को 3-0 से आगे किया। फारवर्ड ललित उपाध्याय ने इसके बाद रिवर्स हिट से गोल दागकर टीम की बढ़त को 5-0 किया जबकि 39वें मिनट में धर्मवीर सिंह ने एक और मैदानी गोल दागकर टीम को 7-0 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।
