पाकिस्तान में खेलों पर छाए संकट के बादल छंटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोई भी टीम पाकिस्तान खेलने जाने से पहले ही कतराती रही है। अब सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप के लिए पाकिस्तान टीम को न्योता न मिलने से उनके लिए नया संकट खड़ा हो गया है। 26 अप्रैल से मलेशिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मलेशिया हॉकी फेडरेशन (एमएचएफ) ने पाक टीम को नहीं बुलाया। इस पर पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने नाराजगी जताते हुए एशियाई हॉकी महासंघ से दखल की मांग की है।
पीएचएफ सचिव शाहबाज अहमद का कहना है, “अजलान शाह कप के आयोजकों ने हमें टूर्नामेंट से बाहर करके इंग्लैंड को जगह दी है। इससे हम काफी खफा हैं। पाकिस्तान टीम को क्यों बाहर किया गया, इसके कारणों का भी खुलासा नहीं किया गया।” अहमद ने साफ किया कि पीएचएफ इस मामले को एएचएफ के पास लेकर जाएगा। गौरतलब है कि जून में लंदन में विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले होने वाले हैं। इससे पहले सभी टीम के लिए अजलान शाह कप बेहद अहम है। इसमें भाग लेने का मौका न मिलने पर पाक टीम की तैयारियों पर असर पड़ेगा। पाकिस्तान साल 1983 से लगातार अजलान शाह कप खेल रहा है और तीन बार जीत भी चुका है। हालांकि 2014 में वो आर्थिक मंदी के कारण इसमें भाग नहीं ले पाया था।