भारतीय अंडर-23 महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिक्स नेशन टूर्नामेंट में अपने अभियान का जीत से आगाज किया है। भारत ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में आयरलैंड को 4-1 से हरा दिया। बता दें कि भारतीय टीम ने यह जीत एक गोल से पिछड़ने के बाद दर्ज की।
इस मैच में आयरलैंड ने पाचवें मिनट में ही गोल कर 1-0 से बढ़त ले ली थी। लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए 11वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। ये गोल कप्तान प्रीति दुबे की स्टिक से आया। इसके बाद मुमताज खान ने 22वें मिनट में भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी।
The Indian Junior Women’s Team start with a strong performance as they defeat Ireland in their opening game of the U-23 Six Nations Tournament on 14th July. Here is the score of this encounter that was played in Antwerp, Belgium today.#IndiaKaGame pic.twitter.com/0hfzjwLtW8
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 14, 2018
भारतीय डिफेंस ने इस बीच अच्छा काम किया और आयरलैंड को कई मौकों पर गोल नहीं करने दिए। 28वें मिनट में मनप्रीत कौर ने भारत के लिए तीसरा गोल किया। मनप्रीत ने ही 37वें मिनट में भारत को 4-1 से आगे कर दिया। इसके बाद कोई और गोल नहीं हो सका और भारत को जीत मिली। अगले मैच में भारतीय जूनियर महिला टीम का सामना रविवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
गौरतलब है कि सिक्स नेशन टूर्नामेंट का आयोजन बेल्जियम में हो रहा है जो 14 जुलाई से शुरु हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला जूनियर टीम ब्रिटेन, बेल्जियम, कनाडा, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के साथ पांच राउंड-रोबिन मैच खेलेगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 21 जुलाई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।