प्रो कबड्डी लीग का आगामी और छठा सीजन साल के अंत में खेला जाएगा जिसके लिए इस बार रिकॉर्डतोड़ नीलामी हुई। पहली बार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे लुटाते हुए करोड़ो की बारिश की, जिसमें सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी युवा रेडर मोनू गोयत रहे। कबड्डी का गढ़ कहे जाने वाले प्रदेश हरियाणा ने पटना पाइरेट्स के इस खिलाड़ी को 1.51 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। खिताब की हैट्रिक लगाने वाली पटना पाइरेट्स के दमदार रेडर और प्रदीप नरवाल के बाएं हाथ कहे जाने मोनू गोयत की हरियाणा में एंट्री से टीम काफी मजबूत हुई है जिसका असर इस सीजन मैट पर दिख सकता है। आईये जानते हैं कैसे हरियाणा इस साल खिताब जीतने की प्रमुख दावेदारों में से एक है।
रेडरों पर होगा दारोमदार
टीम का कप्तान कोई भी हो लेकिन विरोधियों पर अटैक का विभाग सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत पर होगा। पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए मोनू गोयत 26 मैचों में 202 अंको के साथ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। वहीं रेड प्वाइंट की बात करें तो उनके नाम 191 रेड अंक है जिससे मालूम चलता है कि हरियाणा ने इतना महंगा सौद क्यों किया। मोनू के टीम में विकाश खंडोला जैसे युवा रेडर भी हैं जिन्होंने पिछले सीजनों में अपनी रेडिंग स्कील्स से सबको प्रभावित किया। वहीं वजीर सिंह के नाम को नहीं भूला जा सकता जो पहले भी हरियाणा की ओर से धमाल मचा चुके हैं।
नाडा की पकड़ से निकलना मुश्किल
डिफेंस की बात की जाए पिछले सीजनों में टीम की अगुवाई कर चुके सुरेंद्र नाडा के बाजुओं के दम से हरकोई परिचित है। कहा जाता है कि एक बार कोई रेडर नाडा की पकड़ में आ जाए तो उसका बचकर निकल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। नाडा कितने बड़े डिफेंडर है इसका अंदाजा उनके पिछले सीजन के रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है। सीजन 5 के 21 मैचों में 74 सफल टैकल प्वाइंट के साथ नाडा टॉप डिफेंडर रहे थे। वह 2016 कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत की राष्ट्रीय टीम से भी खेल चुके हैं जिसका फायदा मैट पर बाकि खिलाड़ियों को भी मिलेगा। नाडा के अलावा टीम के पास विकास और सचिन सिंगाडे जैसे दिग्गज़ है जो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाना बखूबी जानते हैं।
सीजन 6 के लिए हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस प्रकार है –
मोनू गोयत, विकास खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद ज़ाकिर होसैन, अरुण कुमार, आनंद तोमर, भुवनेश्वर गौड़, सुरेंदर नाडा, सचिन शिंगाड़े, विकाश, नीरज कुमार, अमित सिंह, कुलदीप सिंह, पैट्रिक एनज़ाऊ मुवाई, मयूर शिवठाकर, प्रतीक।