आईपीएल की देखा देखी देश में दूसरे खेलों के लीग आयोजित किए जाने लगे हैं। ये लीग खिलाड़ियों को सिर्फ प्रमोशन ही नहीं देते बल्कि इनके जरिए वे कई ब्रांन्ड्स से भी लिंक हो जाते हैं। हालांकि वे क्रिकेटर्स जितना लाइमलाइट में तो नही आ पाते पर फिर भी कई एंडोर्समेंट कंपनियां उन्हें अपने प्रमोशन ईवेंट्स या विज्ञापनों में जरूर शामिल कर लेती हैं। ऐसा ही कुछ कबड्डी प्लेयर्स मोहित छिल्लर, सुरेंद्र नाड़ा, विशाल माने, रिशांक देवाडिग़ा और शबीर बापू के साथ हुआ, जब इन तीनों को एक नई फैशन ब्रांड का हिस्सा बनने का मौका मिला।
दरअसल इन पांचों ने बीते महीने फरवरी में आयोजित हुए लेक्मे फैशन वीक में हिस्सा लिया। इन्होंने यहां फेमस फैशन डिजाइनर गौरव खनिजो, प्रणव मिश्रा, उज्जवल दुबे, साहिल तनेजा और तरुण टहलियानी के डिजाइंस को शोकेस किया। यह इन सभी खिलाड़ियों के लिए पहला मौका था जब ये रैंप पर उतरे।
इस आयोजन के बारे में बताते हुए देश के मशहूर डिजाइनर्स में से एक तरुण टहलियानी ने बताया कि हमने यह फैसला देश के नेशनल स्पोर्ट को बचाने के लिए किया। जिस तरह क्रिकेट, बैडमिंटन और देश के अन्य स्पोर्ट्स प्रसिद्ध हैं, कबड्डी उतना फेमस नहीं है तो जैसे ही रिलाइंस और आइडिया हमारे पास इस प्रमोशनल आइडिया को लेकर आए हमने मना नहीं किया। हमने हाल ही में अपना मेन्स वेयर कलेक्शन लॉन्च किया था तो हमने खिलाड़ियों को उसी को प्रमोट करने का मौका दिया।
जब तरुण से पूछा गया कि उन्होंने अपने डिजाइन प्रमोशन के लिए सिलेब्रिटीज को न चुनकर खिलाड़ियों को क्यों चुना तो उनका जवाब था कि मेरे लिए हर वो शख्स जो अपने देश का नाम रोशन करे वो सिलेब्रिटी है। कहना होगा कि प्रो कबड्डी के आने के बाद और कबड्डी वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश में कबड्डी की पहचान काफी हद तक बढ़ गई है।