प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 का आगाज 7 अक्टूबर 2018 को चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। तीन महीने तक पूरे देश को कबड्डी के आगोश में लेने को तैयार दुनिया की सबसे बड़ी कबड्डी लीग में इस बार रोमांच के नए आयाम देखने को मिलेंगे। इस लीग का फाइनल मुंबई में 5 जनवरी 2019 को खेला जायेगा। कबड्डी के इस महाकुंभ में सबसे बड़ी भूमिका रेडर की होती है, इसलिए हम आपको इस लीग के 5 बेहतरीन रेडर के बारे में बता रहे हैं। जो पूर्व में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और इस बार भी उनसे खासी उम्मीदें हैं।
यूपी योद्धा के पूर्व रेडर और सीजन 5 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे नितिन तोमर को इस बार पुनेरी पल्टन ने अपने साथ 1.15 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले सीजन में नितिन ने 20 मैचों में 167 रेड प्वाइंट अपने नाम दर्ज करवाए थे। ऐसे में उनसे एक बार फिर सीजन 6 में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
नितिन तोमर
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 6 में सभी रिकॉर्ड को किनारे करते हुए, मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम की रेडिंग क्षमता को मजबूत करने का प्रयास किया है। पटना पाइरेट्स के इस पूर्व रेडर पर सीजन 6 में प्रदर्शन करना का दबाव भी होगा, इसलिए उनपर सबकी निगाहें टिकी हैं।
मोनू गोयत
राहुल चौधरी को तेलुगू टाइटंस ने वापस 1.29 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में 184 रेड प्वाइंट अपने नाम दर्ज करवाने वाले राहुल पर एक बार टीम की उम्मीदें टिकी हुई हैं। राहुल चौधरी प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
राहुल चौधरी
सीजन 5 में प्रदीप नरवाल ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 मैचों सबसे ज्यादा 369 रेड प्वाइंट अपने नाम दर्ज करवाए थे। डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल से एक बार फिर पटना पाइरेट्स को खासी उम्मीदें हैं। हालांकि नरवाल ने पटना को तीन बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है।
प्रदीप नरवाल
यू मुम्बा के पूर्व रेडर रिशांक देवाडिगा को यूपी योद्धा ने नीलामी में वापस 1.11 करोड़ रुपए में खरीदा है। पिछले सीजन में रिशांक ने 165 रेड प्वाइंट करके अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में सफल रहे थे। ऐसे में एक बार फिर उनसे टीम को खासी उम्मीदें हैं और उनपर फैंस की निगाहें भी टिकी हुईं हैं।
रिशांक देवाडिगा