क्या आप विजय गोयल को जानते हैं। जी हां, वहीं जो हमारे देश के खेल मंत्री हैं और हमेशा गड़बड़ी करने के लिए जाने जाते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वे एकमात्र ऐसे खेल मंत्री हैं जो न तो खिलाड़ियों के नाम ठीक से जानते हैं और न ही उन्हें ये पता रहता है कि कौन सा खिलाड़ी कहां जीता है। वे हर वक्त ट्विटर पर पोस्ट करते रहते हैं और खिलाड़ियों को बधाई देते रहते हैं। कभी तो वह खिलाड़ियों का नाम गलत ले लेते हैं तो कभी स्पोर्ट्स का। सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं वे किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां भी अपना मजाक बनवाते हैं या फिर कुछ विवादित करके आते हैं।
ऐसे ही एक हरकत उन्होंने 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में की। हुआ यूं कि फाइनल मैच में वे बतौर अतिथि पहुंचे और उन्होंने विजेताओं के नाम की घोषणा भी की। इसके बाद प्रेजेंटेशन सेरिमनी में जब खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप लिफ्ट किया तो उन्होंने बायां हाथ कुछ इस कदर कप में लगाया जैसे वे विजेता टीम का हिस्सा हो या उस जीत में उनका भी बड़ा हिस्सा हो। इस फोटो के मीडिया में आते ही ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है मानो मंत्री जी ने अकेले ही वर्ल्ड कप जीता है। वहीं कुछ लोगों ने इसे चीप पब्लिसिटी बताते हुए कहा कि मंत्री जी खिलाड़ियों की लाइम लाइट छीनना चाहते हैं।
हालांकि ये कोई बड़ा मामला नहीं था जब विजय गोयल से गलती हुई हो। इसके अलावा एक बार उन्होंने दूती चंद की फोटो के साथ स्रबानी नंदा का नाम लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दे दी थी। गोयल ने स्रबानी नंदा की प्रतियोगिता से पहले शुभकामनाएं दी, लेकिन उनसे यह गड़बड़ी हो गई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारतीय एथलीट स्रबानी नंदा को 200 मीटर की रेस के लिए शुभकामनाएं। इससे पहले उन्होंने जिमनास्ट दीपा करमाकर का नाम भी गलत लिखकर लोगों के मजाक के पात्र बनें थे। उन्होंने दीपा को करमाकर की जगह करमानकर लिखा था। अब बताइए ऐसे शख्स के हाथ में देश के खेल की कमान है जिसे खिलाड़ियों के नाम तक नहीं पता।