प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार रिशांक देवाडिगा किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। कभी गरीबी में अपना बचपन गुजार चुके रिशांक आज करोड़ों के मालिक हैं। विरोधी खेमे पर बिज़ली की तरह टूट पड़ने वाले देवाडिगा अपने खेल के साथ-साथ अपनी शानोशौकत और रुतबे के लिए भी जाने जाते हैं। खेल के मैदान पर अपना खौफ कायम कर चुके रिशांक अक्सर पारंपरिक परिधान में नज़र आते हैं। छरहरी काया के धनी होने के साथ-साथ वो अपनी फ़िटनेस के प्रति भी बेहद सजग रहते हैं। खान-पान के अलावा वो अपने बेहतर स्वास्थ का भी ख्याल करते हैं। उनका फैशन भी देखते ही बनता है। अपनी लंबी कद काठी और उनके खेल की वजह से प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में यूपी योद्धा ने उन्हें 1.11 करोड़ रुपये में राइट टू मैच के तहत रिटेन कर लिया था। उनकी पर्सनालिटी रुपहले पर्दे के हीरो से कम नहीं हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनके ट्रेडिशनल ऑउटफिट पर।
रिशांक देवाडिगा किसी भी ड्रेस में फ़िल्मी हीरो की तरह नज़र आते हैं। रविवार के दिन छुट्टी के मौके पर काले रंग की शेरवानी और सफ़ेद रंग की धोती के साथ सफ़ेद रंग के मोजड़ी में उनका आत्मविश्वास देखने लायक था। सोफे पर उनके बैठने का अंदाज़ किसी नायक से कम नहीं लग रहा है।
ब्लैक एंड वाइट में गजब का लुक (Picture Source :- Instagram/rishank007)
कबड्डी के अलावा फुटबॉल को पसंद करने वाले रिशांक फैशन के मामले में भी अव्वल ही रहते हैं। दीपावली के मौके पर सुनहले रंग की शेरवानी और सफ़ेद रंग के पायजामे में जिस अंदाज़ में वो अपने दोनों हाथों को कमर पर रख खड़े हैं ऐसा लगता है मानो कोई युवराज अपने मेहमान का स्वागत करने के लिए खड़ा हो।
युवराज रिशांक के क्या कहने (Picture Source :- Instagram/rishank007)
सिर पर रंग-बिरंगी पगड़ी और गहरे मरून कलर की शेरवानी के साथ काले रंग के पैजामे पर क्रीम रंग की मोजड़ी उनके पारंपरिक पहनावे को बखूबी बयां कर रही है। अपने दोस्तों के साथ बिंदास अंदाज़ में खड़े रिशांक अपनी स्टाइलिश छवि को दिखा रहे हैं।
रिशांक का यह स्टाइल (Picture Source :- Instagram/rishank007)
काले रंग की जींस और नीले रंग की हूडी जैकेट के साथ लाल रंग की पगड़ी उनके रॉयल लुक को बाकायदा बयाँ कर रही थी कि उनका अंदाज़ भी किसी राजा महाराजा की से कम नहीं है।
रॉयल ठाट-बाट (Picture Source :- Instagram/rishank007)
मुंबई में जन्में रिशांक का हर अंदाज़ काबिलेतारीफ़ होता है। हल्की क्रीम कलर की शेरवानी पर पीले रंग की पगड़ी उनके लुक में चारचाँद लगा रही है। इस गेटअप में उनके स्टाइल को देखकर उनके प्रसंशक ख़ुशी के मारे फूले नहीं समाते।
रिशांक का यह कूल अंदाज़ (Picture Source :- Instagram/rishank007)
रिशांक अपने खेल के अलावा अपनी फ़िटनेस को लेकर बेहद सजग रहते हैं। अपने आप को फिट रखने के लिए वो घंटो जिम में पसीना बहाते हैं और डाइट को कड़ाई से फॉलो करते हैं। इस वजह से ही उनके साथी उन्हें मसल मैन कहकर बुलाते हैं।
कमाल की फ़िटनेस (Picture Source :- Instagram/rishank007)
इसे भी पढ़े :-रिशांक देवाडिगा : बचपन में बेपटरी हो गई थी जीवन की गाड़ी, नौकरी छोड़ बने कबड्डी के सफलतम खिलाड़ी