अहमदाबाद में खेले गए कबड्डी विश्व कप विजेता को सरकार तोहफ़ा देने जा रही। फाइनल में ईरान को 38-29 को हराकर विश्व विजेता बनने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। खेल मंत्रालय ने विजेता टीम के हर खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने का एलान कर दिया है। खेल मंत्री विजय गोयल ने अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। खेल मंत्रालय ने अनूप कुमार की टीम को बधाई देते हुई इस बात की घोषणा की। मौजूदा चैम्पियन भारत ने मैच के दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन कर ईरान को नौ अंको से हरा तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया है।
बता दें कि कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान अनूप कुमार ने 10 लाख रुपये पूरी टीम को दिए जाने पर दुख प्रकट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘हम ये नहीं चाहते की हम पर नोटों की बारिश हो। लेकिन किसी खेल को एक मकाम तक लेकर जाना और वर्ल्ड कप जीतना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसद दिया है पर दूसरे खेल और ओलिंपिक के खिलाड़ियों के सम्मान को देखते हुए यह निराशाजनक है’. वर्ल्ड कप में टॉप रेडर का खिताब जीतने वाले अजय ठाकुर ने भी इनामी राशि के कम होने पर अफसोस जताया था।
खेल मंत्री ने कहा, “हर खिलाड़ी को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे और कोच का भी सम्मान होगा। हम कबड्डी को ओलंपिक में देखना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य हर खेल को आगे बढ़ाना है। विजय गोयल ने कहा कि कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि इस प्राचीन खेल को और बढ़ावा मिल सके। विजय गोयल ने कहा कि ‘कबड्डी को ओलंपिक खेलों में शामिल करने के भी प्रयास की जाएंगे।