अहमदाबाद में खेले जा रहे कबड्डी विश्वकप में भारत ने यहाँ थाईलैंड को हरा फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मौजूदा एशियाई चैंपियन भारत ने एकतरफा अंदाज़ में थाईलैंड को 73-20 के अंतर से चित्त कर दिया। भारत का मुकाबला अब फाइनल में ईरान से होगा।
ऐसा माना जाता है कि कबड्डी में फाइनल मुकाबला जहाँ कहीं भी हो कड़े प्रतिद्वंदी के बीच होना चाहिए। ईरान एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीत चुकी है,ऐसे में मेजबान भारत के लिए मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।
हालाँकि ग्रुप बी में पहले स्थान पर रही थाई टीम को सबसे मज़बूत टीमों में से एक माना जा रहा था। लेकिन भारतीय टीम के जबरदस्त अटैक और डिफेंस के आगे थाईलैंड पस्त दिखी।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने छह बार थाई टीम को आलआउट किया। थाई खिलाड़ी भारत के अनुभवी खिलाड़ियों के सामने बेबस नजर आए लेकिन फाइनल में हालात एक जैसे नहीं होंगे। ईरान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है। 2014 एशियाई खेलों का फाइनल कौन भूल सकता है, जहां भारत को अंतिम रेड के बाद 27-25 से करीबी जीत मिली थी। इसी तरह भारत ने 2010 के एशियाई खेलों में भी ईरान को ही हराया था।
मेजबान टीम के कप्तान अनूप कुमार ने थाईलैंड के साथ हुए मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने फाइनल की तैयारी पहले ही कर ली है। ईरान हो या कोरिया कोई भी फाइनल में पहुंचता, हम उसके खिलाफ एक ही तरह की रणनीति के साथ मैट पर उतरते, हमारा लक्ष्य विश्व कप है।
वहीं फाइनल मैच को लेकर ईरानी कप्तान मिराज शेख ने भी तीखे तेवर दिखाते हुए कहा, ‘हम तैयार हैं। हम जानते थे कि सेमीफाइनल या फिर फाइनल में हमारा सामना भारत से होगा और हम शनिवार को होने वाले मुकाबले के लिए पूरे तरीके से तैयार हैं”।