प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन भी पटना पाइरेट्स के नाम रहा। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को पटखनी देकर खिताबी हैट्रिक लगाई। इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम बनने का गौरव भी प्राप्त किया। शुरूआती मिनटों में पिछड़ने के बाद पटना पाइरेट्स ने गजब की वापसी की और गुजरात को 55-38 के अंतर से हराया।
टूर्नामेंट के शुरुआत से ही अपनी टीम का नैया पार लगाने वाले प्रदीप नरवाल इस बार भी जीत के हीरो रहे। ‘डुबकी किंग’ के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल ने मुकाबले में सबसे ज्यादा 19 रेड पॉइंट हासिल किए। प्रदीप पूरे टूर्नामेंट में विरोधी खिलाड़ियों पर हावी रहे हैं। इस बार भी कुछ यूं देखने को मिला। आप इसी बात से प्रदीप नरवाल के दबदबे का अंदाजा लगा सकते हैं कि मुकाबले के पांचवें मिनट ही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना को ऑल आउट कर दिया था। एक समय गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने 6-14 की बढ़त बना रखी थी। लेकिन प्रदीप नरवाल ने शानदार वापसी करते हुए पहला हाफ 21-18 के बढ़त साथ खत्म की।
इसके बाद दूसरे हाफ में मैच की दिशा ही बदल गई। प्रदीप नरवाल के आगे गुजरात के डिफेंडरो ने घुटने टेक दिए। पटना ने दूसरे हाफ में तेजी से अंक बटोरे और गुजरात को अंक हासिल करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। अंतिम दस मिनट में पटना 33-26 से आगे थी। इसके बाद पटना ने आखिरी दस मिनट में जो तेजी पकड़ी और 55-38 के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। पटना के लिए मैच के हीरो प्रदीप नरवाल ने 24 रेड में 19 अंक हासिल किए। वहीं गुजरात की ओर से सचिन ने 15 रेड में 11 अंक हासिल बनाए। इस मैच में पटना ने गुजरात को 4 बार ऑल आउट किया जबकि गुजरात ने पटना को दो बार ऑल आउट किया।