कबड्डी विश्वकप-2016 में भारत का शुरुआती दौर में मुकाबला मजबूत साउथ कोरिया से हुआ। भारतीय टीम भी अच्छा दमखम दिखा चुकी थी, लेकिन साउथ कोरिया की चुनौती बाकी टीमों से अगल थी। बहरहाल भारत ने कोरियाई चुनौती का जोरदार जवाब दिया। मैच का रोमांच अंतिम पलों तक बरकरार रहा लेकिन कोरिया ने भारत को 301 से हरा दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=zir3LVNPe2Q