कनाडाई मूल की अभिनेत्री सनी लियोनी की पहचान यूं तो ग्लैमरस किरदारों से है। लेकिन उस वक्त लोग चौंक ही गए जब सनी ने एक कबड्डी मैच के पहले राष्ट्रगान गाया। ये बात है प्रो कबड्डी लीग-2016 की। सनी ने बेहद खूबसूरत अंदाज और आवाज में राष्ट्रगान गाकर प्री-मैच सेरेमनी पूरी की।
