बॉस्केटबॉल ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी का कद बेहद अहम साबित होता है। इस खेल की सबसे मशहूर लीग में एनबीए का नाम आता है, जिसमें खेलने के लिए भी ऊंचे कद की डिमांड होती है। इसलिए इस खेल के कोर्ट में ऊंचे कद के खिलाड़ियों को खेलते देखना कोई नई बात नहीं है। वहीं छोटा कद आपके खेल पर असर डाल सकता है, जिसकी वजह से आप पर विपक्षी भारी पड़ सकते हैं।
बीते सात दशक की अगर हम बात करें, तो इस दौरान बॉस्केटबॉल कोर्ट पर कई लंबे कद वाले खिलाड़ी देखे जा चुके हैं। इस दौरान 5 फीट के कद वाले खिलाड़ी कोर्ट पर बहुत कम देखने को मिले हैं, अगर वह दिख भी जाएं तो उन्हें देखकर कोर्ट पर हैरानी होती है। लेकिन क्या आपको पता है एनबीए में खेलने वाले 5 सबसे लंबे कद के खिलाड़ी कौन हैं, जानेंः
चुक नेविट का कद 7 फीट 5 इंच है, जबकि उन्हें सन् 1985 के एनबीए चैंपियनशिप के लिए याद किया जाता रहा है। उनके नाम इसके साथ ही ये रिकॉर्ड है कि वह खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले सबसे लंबे कद के खिलाड़ी रहे हैं।
चुक नेविट
एनबीए के मैप पर एशिया का नाम रोशन करने वाले चीन के याओ मिंग का कद 7 फीट 6 इंच था। हॉस्टन रॉकेट्स के लिए 2002-11 तक खेलने वाले मिंग ने चोटिल होने की वजह से खेल को अलविदा कह दिया था।
याओ मिंग
8 वर्षों तक डल्लास मवेरिक के लिए खेल चुके शॉन ब्रेडली का जन्म वेस्ट जर्मनी में हुआ था। लेकिन उनके पास जर्मनी और यूएसए की दोहरी नागरिकता है, जबकि उनका कद 7 फीट 6 इंच है। डलास के लिए साल 2000-01 में 228 शॉट ब्लॉक किये थे।
शॉन ब्रेडली
सूडान में पैदा हुए मैनुट बोल की लंबाई 7 फीट 7 इंच थी, जो मुरेसन के साथ वाशिंगटन बुलेट्स की तरफ से खेले। इसके अलावा वह गोल्डन स्टेट वारियर्स और फिलाडेल्फिया 76ईआरएस की तरफ से खेले थे। सूडान में गृहयुद्ध के बाद वह यूएस आकर बस गए थे, एनबीए के इतिहास में 10 फीट 5 इंच की पहुंच बनाने वाले वह एकमात्र बॉस्केटबॉल खिलाड़ी हैं।
मैनुट बोल
सन् 1993-95 और 1995-97 के दरम्यान मुरेसन का करार वाशिंगटन बुलेट जो अब वाशिंगटन विजार्ड्स के नाम से जाना जाता है, से रहा था। 1996 में वह एनबीए के मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर चुने गए थे, रोमानिया के इस सबसे लंबे खिलाड़ी का कद 7 फीट 7 इंच है। जो अपने इस कद का फायदा अपने विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ खूब लेता था।
घार्घ मुरेसन