पुलवामा हमले में आत्मघाती आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के रिश्तों में आई कड़वाहट का असर अब खेल के मैदान पर भी देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भविष्य में भारत में आयोजित होने वाली किसी भी ओलिंपिक और खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पुलवामा अटैक के बाद देश के माहौल को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दो शूटर्स को वीजा नहीं दिया गया था। भारत के इस रवैये से नाराज़ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का मानना है कि यह स्थिति किसी भी तरह के भेदभाव नहीं करने के आईओसी के नियमों के विरुद्ध है।
भारत के इस रवैये से नाराज़ इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भारत के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है और भविष्य में होने वाले सभी ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट को आयोजित करने की भारत के आवेदनों को ख़ारिज कर दिया है। यही नहीं दिल्ली में होने वाले विश्व कप को दिए गए 16 ओलंपिक कोटा भी वापस ले लिये गए हैं और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशंस से भी भारत में कोई इवेंट आयोजित ना करने की मांग की है।

Picture Source :- zimbio.com
इस बाबत इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा कि “भारत सरकार और अथॉरिटी सही समय पर पाकिस्तानी दल को इवेंट में नहीं ले जा सकी। जिसके बाद आईओसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने फैसला लिया है कि भारत के साथ भविष्य में होने वाले किसी ग्लोबल और ओलंपिक इवेंट पर कोई बातचीत नहीं होगी।” इंटरनेशनल कमेटी ने कहा कि “वो भारत में तभी कोई अंतर्राष्ट्रीय इवेंट आयोजित करने की इजाजत देखा जब उसे सरकार की तरफ से लिखित आश्वासन मिलेगा।” आईओसी के अनुसार, ‘मौजूदा घटनाक्रम के परिणाम के तहत आईओसी एग्जिक्यूटिव बोर्ड ने भारत के खिलाफ यह कठोर कदम उठाया है। आपको बता दें यह खबर भारत के लिए एक बड़े सदमे की तरह है।