इस साल 9 फरवरी से शुरू हो रहे विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में हो रहा है। जिसमें 92 देशों के कुल 2,925 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। ये खिलाड़ी 102 स्वर्ण पदकों के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खेलों के शुरू होने में अभी 10 दिन बचे हैं, उससे पहले प्योंगचांग के इस खेल गांव को जरुर देखें, ये रहीं तस्वीरें:
विंटर ओलंपिक में स्की खेलों का आयोजन अल्पेंसिया स्की जम्पिंग सेंटर में होगा।
अल्पेंसिया स्की जम्पिंग सेंटर
प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों का ये दूसरा खेल गांव है।
प्योंगचांग ओलंपिक गांव 2
दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों का खेल गांव प्रथम है।
प्योंगचांग ओलंपिक गांव 1
विंटर ओलंपिक के दौरान मीडिया के लिए बेहतरीन व्यवस्था के साथ ये अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्ट सेंटर है।
अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्ट सेंटर
खेल गांव में स्लाइडिंग वाले सभी खेल इसी सेंटर में आयोजित होंगे।
अल्पेंसिया स्लाइडिंग सेंटर
ये विंटर ओलंपिक खेल गांव का अहम भाग है, जहां सर्दियों के खेलों के मुकाबले आयोजित होंगे।
बोक्वैंग स्नो पार्क
प्योंगचांग में खेल गांव में आइस हॉकी खेलों के लिए भी बेहतरीन स्टेडियम है।
आइस हॉकी