अमेरिका से शुरू हुए ‘मी टू’ कैंपेन ने भारत पहुंचते ही तहलका मचा दिया है। ‘मी टू’ कैंपेन के तहत भारत में बड़े-बड़े नेता और अभिनेताओं पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। इनमें राज्यसभा सांसद एमजे अकबर और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता आलोक नाथ शामिल हैं। धीरे-धीरे अब इस कैंपन का असर बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि अब खेल जगत से भी यौन शोषण के खिलाफ जमकर आवाजें उठ रही है। आईये जानते हैं हाल ही में खेल जगत के इन मामलों के बारे में…..
सिमोन बाइल्स

सिमोन बाइल्स (Source: Getty)
4 बार की ओलंपिक चैंपियन सिमोन बाइल्स ने साल 2018 की शुरूआत में एक सनसनीखेज खुलासा कर सबको चौंका दिया था। सिमोन बाइल्स ने ट्विटर ‘मी टू’ कैंपेन के तहत यूएसए जिमनास्टिक टीम के डॉक्टर लैरी नस्सार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जो बाद में कोर्ट में सही साबित हुआ। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मैं उन कई पीड़ितों में से एक हूं जिनका नस्सार ने यौन शोषण किया। आपमें से अधिकतर मुझे एक हंसमुख, ख़ुश और ऊर्जा से भरी लड़की के तौर पर जानते हैं। लेकिन हाल के दिनों में, मैं टूट-सी गई हूं। मैं जितना अपनी आवाज़ दबान की कोशिश करती हूं उतना मेरा दिमाग़ चीखने को कहता है। मैं अब अपनी कहानी कहने से डरूंगी नहीं।”
ज्वाला गुट्टा

ज्वाला गुट्टा (Source: Getty)
भारत में बॉलीवुड और राजनीति के मैदान में भूचाल मचाने के बाद ‘मी टू’ कैंपेन की खेल जगत में भी एंट्री हो गई है। भारतीय बैडमिंटन की ग्लैमर गर्ल के रूप में विख्यात पूर्व महिला खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने एक साथ कई ट्वीट करके अपने साथ हुए शोषण की दास्तां सबके साथ साझा की और बैडमिंटन को अलविदा कहने के असली कारण का खुलासा किया।
ज्वाला ने ट्वीट कर कहा, “संभवत: मुझे मी टू के अंतर्गत अपने साथ हुए मानसिक शोषण की बात करनी चाहिए। साल 2006 में जब यह व्यक्ति बैडमिंटन का प्रमुख बना। राष्ट्रीय चैंपियन होने के बावजूद इसने मुझे भारतीय टीम से बाहर कर गिया।”
गुट्टा ने कहा, साल 2006 से 2016 के बीच लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुझे बार-बार टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। साल 2009 में जब मैं वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें पायदान पर पहुंची तब मेरी टीम में वापसी हुई। उन्होंने आगे कहा, जब वो व्यक्ति मुझसे पार नहीं पा सका तो उसने मेरे पार्टनर को को डराने-धमकाने की कोशिश की और उन्हें भी प्रताड़ित किया। वो किसी भी तरह मुझे घेरना चाहता था। रियो के बाद मैं जिस खिलाड़ी के साथ खेलना चाहती थी उसे भी धमकाया गया और मुझे टीम से बाहर कर दिया गया।”
कैथरीन मेयोर्गा

कैथरीन मेयोर्गा ((Source: CelebFocus)
अमेरिका की एक 34 वर्षीय महिला कैथरीन मेयोर्गा ने मौजूदा समय के सबसे बड़े फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाकर फुटबॉल जगत में सनसनी मचा दी है। कैथरीन मेयोर्गा के मुताबिक, “रोनाल्डो ने साल 2009 में लॉस वेगास के एक हॉटल के कमरे में मेरे साथ रेप किया था।” आपको बता दें कि ‘मी टू’ कैंपेन की शुरूआक यूएस से हुई थी, जो अब पूरी दुनिया में फैल चुका हैं। यही वजह है कि कई महिलाओं को इस कैंपेन के जरिए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत मिली है।