नई दिल्ली में 15 नवंबर से एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरु हो रही है, जिसमें 73 देशों की 333 महिला मुक्केबाज हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम समेत दुनिया की दिग्गज महिला बॉक्सर शिरकत कर रही है। इनमें ऑस्ट्रेलिया की केय स्कॉट भी शामिल हैं, जो अपनी खूबसूरती की वजह से काफी मशहूर हैं। आइये जानते हैं केय स्कॉट से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में……
ऑस्ट्रेलिया की महिला बॉक्सर केय स्कॉट का जन्म 2 जून 1984 को सिडनी में हुआ था।
केय स्कॉट 2016 में कजाकस्तान के अस्थाना में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।
इस गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्कॉट ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
केय स्कॉट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रोफेशनल बॉक्सर जेमी पिटमैन की निगरानी में ट्रेनिंग करती हैं।