खूबसूरती की जब भी बात होती तो हमारे ज़हन में फिल्म एक्ट्रैस या फिर किसी मॉडल का ही नाम आता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न तो कोई एक्ट्रैस है और न ही कोई मॉडल लेकिन फिर भी अपनी खूबसूरती से वह इंटरनेट पर चर्चा का का विषय बनी हुई है। दुनिया की इस खूबसूरत एथलीट की तस्वीरों को देखकर आप भी उसके हुस्न के कायल हो जाएंगे। हम बात कर रहे हैं जर्मनी की एथलीट एलिसिया श्मिट की, जो अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं। आईय़े जानते हैं एलिसिया श्मिट (Alica Schmidt) के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…..

एलिसिया श्मिट
एलिसिया श्मिट जर्मन एथलीट हैं और उनका जन्म जन्म 8 नंवबर 1998 हुआ था। एलिसिया 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की रेस में हिस्सा लेती हैं और अब वो अपने हॉट लुक की वजह से सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी हैं।

एलिसिया श्मिट
अमेरिका की एक वेबसाइट ने 19 साल की एलिसिया श्मिट को दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट बताया है। एलिसिया इन दिनों अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

एलिसिया श्मिट
एलिसिया श्मिट ने 23 जुलाई 2017 को इटली के ग्रोसेटो में आयोजित यूरोपियन एथलेटिक्स अंडर 20 चैंपियनशिप में 4×400 मीटर रिले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और वो फिलहाल साल 2020 में टोक्यों में होने वाले ओलंपिक गेम्स की तैयारी में जुटी हैं।

एलिसिया श्मिट
एलिसिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फोटो इंस्टाग्राम पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख 76 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

एलिसिया श्मिट
सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद एलिसिया को ब्रांड्स प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप के कई ऑफर मिल चुके हैं। इसी साल जून में एलिसिया ने प्यूमा के साथ एक एड फिल्म शूट की है।