एथलेटिक्स से रिटायरमेंट लेने के बाद उसेन बोल्ट अपने पहले पैशन फुटबॉल में करियर बनाने में जुटे हैं। अपने इस सपने को साकार करने के लिए उसेन ऑस्ट्रेलिया के सेकेंड डिविजन क्लब सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स में काफी पसीना बना रहे हैं। बोल्ट एक तरफ जहां प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खाली समय में वह आरामदायक जीवन भी व्यतीत कर रहे हैं। बोल्ट ने फुटबॉल के बाद रेस्ट करने के लिए उत्तरी सिडनी में 1.45 मिलियन पाउंड में एक हवेली किराए पर ली है। आईये आपको दिखाते हैं उसेन बोल्ट के आलीशान घर की कुछ शानदार तस्वीरें……..

उेसन बोल्ट
उसेन बोल्ट ने दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक सिडनी के पॉश इलाके में इस आलीशान अपार्टमेंट को किराए पर लिया है।

उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट के इस आलीशान घर में एक जकूज़ी भी है जहां वह मैदान पर पसीना बहाने के बाद आराम कर सकते हैं।

उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट को एक शानदार मेजबान के तौर पर भी जाना जाता है। बोल्ट के घर में काफी स्पेस और कमरें मौजूद हैं, जहां वह बड़ी पार्टी की मेजबानी कर सकते हैं।

उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट के इस आलीशान घर में 5 बेडरूम हैं जिनमें एक मास्टर बेडरूम है। इस मास्टर बेडरूम से बाहर का शानदार नजारा दिखाई देता है।

उसेन बोल्ट
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट के इस आलीशान घर में एक वेल डिजायन और माडर्न किचिन भी है, जिसमें खाने बनाने के सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

उसेन बोल्ट
इस अपॉर्टमेंट में लाउंज एरिया भी हैं जहां खाली समय में बोल्ट आराम कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं।