सिनेमा और अभिनय के अलावा रणदीप हुड्डा घोड़ो के प्रति भी खासा लगाव रखते हैं। अभिनय के अलावा वो खेल में भी माहिर है। पैर की चोट के बावजूद उन्होंने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप (एनईसी) के दूसरे क्वालीफाइंग दौर में भाग लिया और वो फाइनल में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। गौरतलब है कि नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप 25 फरवरी से 3 मार्च तक मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में हो रही है।

Picture Source :- Twitter
अपनी जीत से उत्साहित रणदीप ने कहा कि “आरवीसी (रेमाउंट एंड वेटनरी कॉर्प्स) और एएससी (इंडियन आर्मी सर्विस कॉर्प्स) से भारतीय टीम के साथियों की वजह से मेरे नेशनल टीम ने ड्रीम गर्ल पर नेशनल एनईसीएल में सिल्वर मेडल हासिल किया। क्यूएमजी जनरल द्वारा मेडल दिया जाना मेरे लिए गौरवशाली पल था। मैं उनका शुक्रगुजार हूं जो मेरे घोड़ों की देखभाल करते हैं।” इस दौरान रणदीप ने ये भी कहा कि “अपने लक्ष्य के आगे मेरी चोट कोई मायने नहीं रखती, क्योंकि मैं हमेशा जीतना चाहता हूं और मैं फिर जीत गया हूं।”

Picture Source :- Instagram
बात करें रणदीप हुड्डा कि तो वो आखिरी बार फिल्म ‘बाघी 2’ में दिखे थे और फिलहाल, वो, हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हैम्सवर्थ के साथ फिल्म ढाका में काम कर रहे हैं। टखने की चोट के बावजूद उन्होंने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि रजत पदक भी जीता। उनकी इस जीत ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इरादों के साथ कुछ भी किया जा सकता है।