भारत के स्टार मुक्केबाज मनोज कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। हरियाणा के कैथल निवासी मनोज कुमार ने कुरुक्षेत्र के मथाना गांव की नेहा के साथ 11 अक्टूबर को सात फेरे लिए।
13 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी, जिसमें खेल और राजनीतिक जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें मुख्य रूप से बॉक्सर मैरी कॉम, बॉक्सर विजेंदर सिंह, अमित कुमार, अर्जुन अवार्डी सतीश यादव, पहलवान सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया, मौसम खत्री, विनेश फोगाट, एथलीट नीरज चोपड़ा शामिल हैं।

नेहा और मनोज कुमार
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में मनोज कुमार अपने परिवार के साथ कुरुक्षेत्र के मथाना गांव में नेहा को देखने गए थे, जिसके बाद 30 मार्च को रिश्ता पक्का हो गया। नेहा छोटे बच्चों को पढ़ाने में दिलचस्पी रखती हैं, इसी कारण नेहा ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) की पढ़ाई की है। इसके अलावा वह ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशनकी डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं।

मनोज कुमार
गौरतलब है कि इंटरनेशनल बॉक्सर मनोज कुमार 2007 में एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉंज मेडल, 2010 में दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉंज मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा मनोज ने साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। बता दें कि 2014 में मनोज को भारत सरकरा ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा था।