भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने यूथ ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है। सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले 16 साल के सौरभ ने जर्काता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
सौरभ ने स्टेज-1 और स्टेज-2 एलिमिनेशन में कुल 244.2 का स्कोर किया। साउथ कोरिया के सुंग युनहू ने कुल 236.7 के स्कोर के साथ सिल्वर जबकि स्विट्जरलैंड के सोलारी जेसन ने 215.6 का स्कोर कर ब्रॉंज मेडल जीता। चौधरी क्वॉलीफाइंग में 580 अंक लेकर टॉप पर रहे थे।
He did it again! Our golden boy #SaurabhChaudhary brings home a glorious 🥇from #YouthOlympics in 10m Air Pistol event.
Excellent show Saurabh! 🎉👏👏
You have made the country proud.🇮🇳 @Ra_THORe@Media_SAI@akashvanisports@ddsportschannel@ISSF_Shooting @OfficialNRAI pic.twitter.com/zeKdGvfqDf— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) October 10, 2018
गौरतलब है कि यूथ ओलंपिक गेम्स में 4 भारतीय निशानेबाज अब तक मेडल जीत चुके हैं। इनमें सौरभ के अलावा मनु भाकर (गोल्ड), शानु माने (सिल्वर) और मेहुली घोष (सिल्वर) शामिल हैं। बता दें कि पिछले 2 महीने में सौरभ पांच मेडल जीत चुके हैं, जिनमें 3 गोल्ड शामिल हैं।
सौरभ ने पिछले महीने 52वीं आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में एयर पिस्टल जूनियर पुरूष वर्ग में नये वर्ल्ड रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद अगस्त में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स उन्होंने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। इस मेडल के जीतने के साथ ही वह एशियाड में गोल्ड जीतने वाले पांचवें भारतीय निशानेबाज बने थे।
मेरठ के कलीना गांव के 16 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी बागपत के बिनौली की वीर शाहमल शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी का अभ्यास करते है। सौरभ ने साल 2015 में दिल्ली में आयोजित 59वीं नेशनल चैंपियनशिप में यूथ वर्ग का गोल्ड मेडल जीता था। साल 2016 में करेल के त्रिवेंद्रम में आयोजित यूथ खेलों में सौरभ ने स्वर्ण पदक जीतकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद साल 2017 में जर्मनी के सुहल में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सौरभ ने गोल्ड पर निशाना लगाया।