एशियाई खेलों में भारत के लिए दो सिल्वर मेडल जीतने वाली 23 वर्षीय स्टार धावक दुती चंद ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा, “हां, मेरे समलैंगिक संबंध हैं”। दुती के साथ समलैंगिक रिश्तों में कोई और नहीं बल्कि उनके गांव की ही एक लड़की है। हालांकि दुती चंद ने अपनी महिला साथी की पहचान को अभी सार्वजनिक नहीं किया है।
इस स्टार धावक ने अपने समलैंगिक रिश्तों को कबूल करते हुए कहा, “मुझे कोई ऐसा मिल गया है जो मुझे जान से भी प्यारा है। मुझे लगता है कि हर किसी को रिश्तों की आज़ादी होनी चाहिए कि वह किसके साथ रहना चाहता है”।
समलैंगिक रिश्ते के खुलासे के बाद अब दुती चंद के सामने उनके परिवार द्वारा स्वीकार किए जाने की कड़ी चुनौती है। 100 मीटर दौड़ में 11.24 सेकेंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक दुती ने कहा कि उनके पिता ने अब तक इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं जताई है, लेकिन उनकी सबसे बड़ी बहन ने उन्हें परिवार से बाहर करने के अलावा जेल भेजने की भी धमकी दी है।
घर में चलती है बड़ी बहन की हुकूमत
दुती के अनुसार उनके घर में उनकी बड़ी बहन का काफी दबदबा है। उन्होंने बड़े भाई को भी घर से बाहर कर दिया था, क्योंकि उसे उसकी पत्नी पसंद नहीं थी। उसने अब सार्वजनिक रूप से समलैंगिक रिश्ता स्वीकार करने वाली दुती को भी धमकी दी है कि उसे भी घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। इसपर दुती का कहना है कि वह भी वयस्क हैं और निजी तौर पर स्वतंत्र हैं। इसलिए ही उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने और सार्वजनिक करने का फैसला किया है।