खेल के साथ गणित का गहरा नाता है। स्कोर को दिखाना हो या खेल के आंकड़ों को प्रदर्शित करना हो, गणित की भूमिका हमेशा बेहद खास रही है। उदाहरण के तौर पर, बल्लेबाज़ी का औसत और बनाए गए रनों का औसत गणित के इस्तेमाल से ही निकालना संभव होता है। किसी भी खेल में ये आंकड़े बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि इन्हीं की मदद से एक टीम दूसरी टीम का आंकलन कर पाती है।
इसलिए अगर आप समझ गए हैं कि खेल से गणित का क्या कनेक्शन है तो आपको वाशिंगटन में हुए नेशनल फिल्म फेस्टिवल 2019 के इस रोमांच को पढ़कर जरूर मज़ा आएगा। वॉल्टर ई. वॉशिंगटन कनवेंशन सेंटर में शनिवार को एक ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजित किया गया जिसने इस बात के साक्ष्य सभी के सामने छोड़ दिए कि खेल और गणित का कितना गहरा कनेक्शन है।
बच्चों के लिए यह फेस्टिवल गणित के रोमांच से भरपूर रहा। यहां एक नया खेल खेला गया, जिसे “फ्लैगवे” कहते हैं। इस खेल में 5 से 8 खिलाड़ियों की टीम बनती है, जो जमीन पर अपने गणित के ज्ञान के मुताबिक बाधाओं को हल करते हुए आगे बढ़ती हैं।
वैसे इस खेल से याद आया कि क्या आपने फिल्म ” फ्रोज़ेन” देखी है। इस फिल्म में लॉस एंजेलेस की कैलिफोर्निया यूनीवर्सिटी के जोसेफ टेरन गणित के बारे में स्पेशल इफेक्ट्स के साथ एक खेल को प्रदर्शित करते हैं जो बेहद रोमांचक नज़र आता है। ऐसी ही एक टीवी सीरीज “नोवा” (प्रिडिक्शन बाई द नम्बर्स) को इस फेस्टिवल में दिखाया गया।
इस फेस्टिवल में बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी ने प्रतिभागिता की। एनएमएफ की डायरेक्टर “क्रिस्टेन बोहल” द वॉशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए कहती हैं कि वो चाहती हैं कि ज्यादा से ज़्यादा बच्चे इस फेस्टिवल में आएं और खेल के साथ गणित के रोमांच को देखें। शायद उन्हें तब एहसास होगा कि गणित कितना रोमांचक विषय है।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ मनीष पांडे खेल के साथ फैशन के मैदान में भी मचा रहे हैं धमाल