फेसबुक कमेंट पर हुए एक सर्वेक्षण में स्पोर्ट्स खेलने वाली महिलाओं पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। ऑनलाइन की दुनिया में स्पोर्ट्स वूमेन पर सबसे भद्दे कमेंट किए जाते हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलिया की एक महिला खिलाड़ी को फेसबुक पर करीब तीन बार पुरुष के जननांगों से संबधित कमेंट किए गए। वहीं अन्य रूप से तो न जाने कितनी बार उन्हें नीचा साबित करने की कोशिश की गई।
“गर्ल राइट्स ग्रुप” की ओर से किए गए एक सर्वे के मुताबिक पूरी दुनिया में महिला खिलाड़ियों को ऑनलाइन मिलने वाले कमेंट्स में करीब 27 फीसदी कमेंट नकारात्मक होते हैं। जबकि पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह आंकड़ा महज 9 फीसदी तक ही सीमित हो जाता है।
महलाओं को मिलने वाले 27 फीसदी नकारात्मक कमेंट्स में तकरीबन 23 फीसदी कमेंट्स पुरुषों की लकीर के फकीर वाली मानसिकता के हैं। (उदाहरण के तौर पर – “शट अप लेडी, द फुटी इज़ ऑन, गेट बैक इन द किचेन”) वहीं 5 में से एक कमेंट महिलाओं का एथेलेटिक्स में कोई वजूद नहीं जैसा होता है।
महिलाओं की जगह पुरुषों की बात की जाए तो उनके लिए नकारात्मक कमेंट्स में आमतौर पर ड्रग्स लेने की बात की जाती है। रिसचर्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के बारे में यह आंकड़े वहां की प्रतिष्ठित न्यूज़ फेसबुक पेज (जैसे- वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स, 7 स्पोर्ट, 10 स्पोर्ट्स, फॉक्स स्पोर्ट्स और एबीसी ग्रैंडस्टैंड) के करीब 12 महीनों में किए गए पोस्ट से निकाले हैं।
महिला खिलाड़ियों को ऑनलाइन नकारात्मक कमेंट मिलने का यह मामला उस वक्त सामने आया जब कार्लटन ऑस्ट्रेलियन रूल्स खिलाड़ी टायला हैरिस की एक तस्वीर को ‘चैनल 7’ के सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया गया। वजह वही पुरुषों की भद्दी मानसिकता और लिंगात्मक कमेंट्स। चैनल ने इस तस्वीर को हटाते हुए माफी भी मागी और लिखा कि यह तस्वीर महिला खिलाड़ी की छवि को खराब कर रही है।
यह भी पढ़ें: IPL 2019: देखें प्वाइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दावेदारी में कौन है आगे