खेलों में ग्लैमर का तड़का डालने में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का योगदान रहा है, तो वह है सिनेमा। दुनिया के लोकप्रिय खेलों में से एक रग्बी को भी विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में सिनेमा का हाथ रहा है। हालांकि ये खेल भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन ग्लोबल होती दुनिया में रग्बी खेल भी भारत में आकार ले रहा है। इस लेख में हम आपको ऐसी पांच विदेशी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो इस खेल को बढ़ावा देने में अहम रही हैंः
ये एक शानदार फिल्म थी, जिसकी काफी तारीफ हुई थी। क्योंकि फिल्म में अमेरिका की दिव्यांग रग्बी टीम ने 2004 पैराओलंपिक्स तक पहुंचने के लिए कैसा संघर्ष किया था। उसे दिखाया गया था, फिल्म में उन एथलीट्स के बारे में दिखाया गया था, जो शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद भी कैसे जीवन में रंग भरने का प्रयास करते हैं। ये फिल्म देखने के बाद आपको अपराधबोध होगा, क्योंकि समाज में ऐसे लोगों के प्रति सोच अभी तक नहीं बदल पाई है।
मर्डरबॉल
साल 2009 में क्लिंट इस्टवुड ने किताब प्लेइंग द इनमीः नेल्सन मंडेला और रग्बी पर आधारित फिल्म गेम दैट चेंज्ड ए नेशन को कंपाइल करते हुए एक फिल्म इंविक्टस बनाई थी। इस फिल्म में रग्बी विश्वकप 1995 के समय को दिखाया गया है कि कैसे रग्बी के जरिए दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था।
इंविक्टस
रिचर्ड बर्टन ने सन् 1960 में ये फिल्म बनाई थी, जिसमें एक युवा जो यॉर्कशायर से तालुल्क रखता था, जो स्थानीय रग्बी क्लब से नाराज होता है। इस फिल्म में असली रग्बी खिलाड़ियों ने काम किया है, जिससे आपको फिल्म में कभी भी ये खेल नकली नहीं लगेगा।
दिस स्पोर्टिंग लाइफ
सन् 1983 में बनी इस फिल्म का निर्माण मोंटी पीथन ने किया था, जिसमें रग्बी मैच भी दिखाया गया था। फिल्म में सेक्स एजूकेशन के पीरियड में एक बच्चा रग्बी खेलने का दिवा स्वप्न देखने की वजह से पकड़ा जाता है। क्योंकि 19 वीं सदी और 20वीं सदी के शुरुआत में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में रग्बी खेलने पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ था।
द मॉर्निंग ऑफ लाइफ
यद्यपि साल 2006 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम द डिपार्टेड था, जिसे मार्टिन स्कोर्सस ने बनाया था। इस फिल्म में बोस्टन पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों के बीच रग्बी का मैच खेलते हुए दिखाया था, इस फिल्म में मुख्य किरदार में मैट डेमॉन और फ्रैंक कोस्टिलो नजर आये थे। ये पहली ऐसी फिल्म थी, जिसमें अभिनेताओं ने रग्बी मैच खेला था।
द डिपार्टेड