अमेरिका के पूर्व तैराक माइकल फेलप्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ओलंपिक में कुल 23 गोल्ड मेडल जीते जिसमें आठ गोल्ड मेडल तो उन्होंने अकेले साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में जीते थे। इस तरह उन्होंने साल 1972 में हमवतन तैराक मार्क स्पिट्ज के एक ओलंपिक में सर्वाधिक सात गोल्ड मेडल के रिकॉर्ड को तोड़ डाला था। इसी ओलंपिक में उन्होंने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडली में ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद उन्होंने फाइनल जीतते हुए अपने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को करीब दो सेकंड से तोड़ डाला था।
फेलप्स ने 4×100- मीटर फ्रीस्टाइल रिले का पहला लैप 47.51(जो 100- मीटर फ्री स्टाइल में एक अमेरिकी रिकॉर्ड है) सेकंड में पूरा किया था। इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक 2008 में अपना दूसरा मेडल जीता था। इतना ही नहीं उन्होंने ओलंपिक का वर्ल्ड रिकॉर्ड (3:08.24) भी बनाया था।
तीसरे रेस में, फेलप्स ने अपने पुराने 200- मीटर फ्रीस्टाइल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को करीब एक सेकंड से तोड़ते हुए अपना तीसरा गोल्ड मेडेल जीता। इस दौरान उन्होंने अपना ओलंपिक में तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 1:42.96 के साथ बनाया और सिल्वर मेडलिस्ट पार्क ते- वान को करीब 2 सेकंड के अंतर से हराया।
इसके बाद अगले दिन फेलप्स ने दो फाइनल मैचों में भाग लिया। पहले ईवेंट के लिए वह 200- मीटर बटरफ्लाई में शामिल हुए। अंत में फेलप्स ने चार गोल्ड मेडल जीते और चार ईवेंटों में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उन्होंने 200- मीटर बटरफ्लाई में सिल्वर मेडलिस्ट लास्जो सेह को करीब 1 सेकंड के 10 भाग के अंतर से हराया।
जब वह तैराकी कर रहे थे तो उनके गॉगल्स में पानी भर गया था और 100 मीटर का रास्ता उन्होंने बिना देखे तय किया। अंततः उन्होंने आठ गोल्ड मेडल हासिल करते हुए एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
इसके बाद 2012 लंदन ओलंपिक में फेलप्स ने चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इसके बाद साल 2016 रियो डे जेनेरियो में आयोजित किए गए ओलंपिक में उन्होंने पांच गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। फेलप्स 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बरटफ्लाई, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में लॉन्ग कोर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं। वह मुख्य अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग कोर्स कंपटीशनों में कुल 66 गोल्ड, 14 सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसमें ओलंपिक, वर्ल्ड और पैसेफिक चैंपियनशिप शामिल हैं।