हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ खेलों में जहा भारतीय टेबल टेनिस टीम ने ऐतिहासकि प्रदर्शन किया। लेकिन वहीं स्वीडन में जारी वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की दोनों टीमों ने खूब निराश किया है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैरान महिलाओं ने किया जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने ऊंचे रैंक की टीम सिंगापुर को हराकर इतिहास रचा था।
कॉमनवेल्थ खेलों में महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप में इसी टीम ने बेहद निराश किया है। स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा और मधुरिका पाटकर पूरी तरह से बेरंग नजर आयीं। जिसकी वजह से भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में आखिरी स्थान पर रही। हैरानी की बात ये रही कि भारतीय टीम बेलारुस से हार गयी। जिसमें दुनिया की 58वें रैंक की खिलाड़ी मनिका बत्रा 209वें रैंक की खिलाड़ी नाडेझदा बोगडानोवा से हार गयीं। भारतीय टीम बेलारुस, स्वीडन, चाइना और सिंगापुर से हार चुकी है। इसलिए बाकी बचे दो दिनों में टीम के सम्मान बचाने कोर्ट में उतरेगी।
महिला टीम का प्रदर्शन
भारत की पुरुष टीम जो काफी अनुभवी है, जिसमें अचंत शरत कमल, जी साठियान, अमलराज एंथोनी और हरमीत देसाई शामिल हैं। लेकिन ये टीम ऑस्ट्रिया से 2-0 की लीड बनाकर 2-3 से हारकर गयी। हालांकि भारतीय टीम जो ग्रुप डी में पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, कोरिया और क्रोएशिया के साथ रही है। जहां टीम इंडिया ने पोलैंड और क्रोएशिया को मात देकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन टीम फ्रांस और ऑस्ट्रिया से हारकर इस लीड को गंवा बैठी। अब भारतीय टीम 13 व 14 नंबर के लिए खेलेगी।
पुरुष टीम का प्रदर्शन