भारत की महिला टेबल टेनिस स्टार मधुरिका पाटकर ने इस दौरान हुई बातचीत में अपने जीवन संघर्ष के बारे में खुलकर बातें की। उन्होंने खेल के प्रति अपने जुनून, अपने कोच के अहम योगदान और साल 2020 में होने जा रहे टोक्यों ओलंपिक के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया साथ ही भारत की बेटियों को संदेश दिया कि कैसे खेल उनके जीवन को सवांर सकता हैं।
पाथब्रेकर्स : देखें भारतीय महिला टेबल टेनिस स्टार मधुरिका पाटकर का अब तक का सफर

Madhurika Patkar