स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बाइन मुगुरूजा आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 मुगुरूजा दो ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 8 अक्टूबर 1993 को वेनेज़ुएला की राजधानी काराकस में हुआ था। आईये जानते हैं गार्बाइन मुगुरूजा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…..
गार्बाइन मुगुरूजा जब 6 साल की थी तब उनके माता-पिता स्पेन में बस गए थे। मुगुरूजा ने 3 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई भी हैं। 9 साल की उम्र में उन्होंने बार्सिलोना की ब्रुगुएरा टेनिस एकेडमी में दाखिला लिया और ट्रेनिंग शुरू कर दी।

गार्बाइन मुगुरूजा
साल 2011 में प्रोफेशन टेनिस में उतरने वाली मुगुरूजा ने साल 2014 में होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। वहीं 2015 में चाइना ओपना के खिताब पर कब्जा जमाया।

गार्बाइन मुगुरूजा
गार्बाइन मुगुरूजा ने साल 2016 में फ्रैंच ओपन के रुप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। फाइनल में उन्होंने अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर ये खिताब अपने नाम किया। साल 1998 के बाद फ्रैंच ओपन का खिताब जीतने वाली वह पहली महिला स्पेनिश खिलाड़ी हैं।

गार्बाइन मुगुरूजा
साल 2017 में मुगुरूजा ने फाइनल में वीनस विलियम्स को हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही वह ग्रैंड स्लैम के फाइनल में सेरेना और वीनस को हराने वाली इकलौती खिलाड़ी बन गई।

गार्बाइन मुगुरूजा
टेनिस के इतर गार्बाइन एक बेहतरीन शेफ हैं। उन्हें खाना बनाना, किताबें पढ़ना और म्यूजिक सुनना काफी पसंद है। मु्गुरुजा एडिडास, बीबीवीए बैंक जैसे बड़े ब्रांड को एंडॉर्स करती हैं। वर्तमान में उनकी सिंगल्स रैंकिंग 13 है।