खेल के गलियारों में फुटबॉलर्स की वाइफ की चर्चा तो काफी होती है, लेकिन टेनिस स्टार की वाइफ और गर्लफ्रैंड को ज्यादा तवज्जो और लाइम लाइट नहीं मिल पाती है। यही वजह है कि फुटबॉलर्स की तुलना में टेनिस खिलाड़ियों के बारे में कम ही लोग जानते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ियों की वाइफ और गर्लफ्रैंड जिनके नाम से आप शायद ही परिचित हों। आइये जानते हैं टेनिस स्टार की WAGs (वाइफ एंड गर्लफ्रैंड) के बारे में….

ग्रिगोर दिमित्रोव और निकोल शेरजिंगर ((Source: dailymail.co.uk)
हमेशा लड़कियों की वजह से चर्चा में रहने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव फिलहाल अमेरिका की ग्लैमरस गायिका और अभिनेत्री निकोल शेरजिंगर को डेट कर रहे हैं। 27 साल के बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी साल 2015 से निकोल के साथ रिश्ते में हैं। इससे पहले दिमित्रोव टेनिस स्टार मारिया शारापोवा और सेरेना विलियम्स को भी डेट कर चुके हैं।
नोवाक जोकोविच और येलेना जोकोविच

नोवाक जोकोविच और येलेना जोकोविच (Source: Pinterest)
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच काफी भाग्यशाली और उन्हें एक खूबसूरत लाइफ पार्टनर मिला है। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक ने जुलाई 2014 में येलेना जोकोविच से शादी रचाई थी। दोनों पहली बार साल 2005 में एक-दूसरे से मिले थे और 8 साल डेट करने के बाद सगाई कर ली। येलेना काफी शर्मीली और सिर्फ खास मौकों पर नोवाक के साथ नजर आती हैं।
डोमिनिक थीम और क्रिस्टीना मलदेनोविच

डोमिनिक थीम और क्रिस्टीना मलदेनोविच (Source: Flickr)
जब भी आप ऑस्ट्रिया के युवा टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थीम को खेलते देखेंगे तो हमेशा आपको स्टैंड में एक खूबसूरत चेहरा चीयर करता नजर आएगा। ये खूबसूरत चेहरा और कोई नहीं टेनिस खिलाड़ी क्रिस्टीना मलदेनोविच हैं। क्रिस्टीना फिलहाल दुबई में रहती है और डबल्स की नंबर 3 खिलाड़ी है। इसी साल उन्होंने टाइमा बाबोस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपना का खिताब अपने नाम किया था।
सैम क्यूरे और एबी डिक्सन

सैम क्यूरे और एबी डिक्सन
अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी सैम क्यूरे ने इसी साल जून में एबी डिक्सन के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। एबी एक सक्सेसफुल मॉडल हैं, जो अक्सर अपने पति के मैच देखने के लिए स्टैंड में नजर आती हैं। दोनों साल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।