भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से गहरी दोस्ती है। दोनों कई मौकों पर साथ देखी जाती हैं और दोनों का ही सोशल मीडिया अकाउंट एक-दूसरे के साथ वाली फोटो से भरा हुआ है। इस दोस्ती को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी काफी ज्यादा रहती है। इस दोस्ती की शुरुआत कहां से ये हुई, ये हाल ही में परिणीति ने खुद बताया।
एक कार्यक्रम में उन्होंने खुलासा किया कि सानिया मिर्जा ने काफी वक्त पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनके खेल जीवन पर कोई फिल्म बनती है, तो परिणीति चोपड़ा उनका किरदार निभाने के लिए सही अभिनेत्री होंगी। सानिया के इस इंटरव्यू के बाद से ही उनकी और परिणीति की दोस्ती हुई और दिन-ब-दिन ये दोस्ती गहरी होती चली गई।
अपनी और सानिया की दोस्ती को याद करते हुए परिणीति कहती हैं, “काफी वक्त पहले मैंने एक अखबार में पढ़ा कि टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है, तो वो चाहेंगी कि मैं उनका किरदार अदा करूं। उस वक्त मेरी और सानिया की जान-पहचान भी नहीं थी। लेकिन उनका ये बयान मेरे लिए सम्मान की बात थी। इसके बाद ही मेरी और सानिया की बात हुई और दोस्ती गहरी होती गई।”
परिणीति ने एक कार्यक्रम में ये भी बताया कि क्यों सानिया को ऐसा लगता है कि उनका किरदार परिणीति ही बेहतर कर सकती हैं? वो कहती हैं, “मेरी और सानिया की इस बारे में भी बात हुई। सानिया ने कहा कि मैं उनका किरदार बेहतर निभा सकती हूं, क्योंकि अभिनय कौशल के साथ ही मेरी और उनकी शारीरिक बनावट भी काफी मिलती-जुलती है।”