टेनिस स्टार मारिन सिलिच नवंबर में होने वाले दो बड़े टूर्नामेंट पर नजरे लगाए हुए हैं, जिनमें एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स और डेविस कप शामिल हैं। डेविस कप में मारिन अपने देश क्रोएशिया की ओर से हिस्सा लेंगे।
मारिन सिलिच ने साल 2018 की शुरुआत शानदार तरीके से की और ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया, हालांकि इसके बाद उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। लेकिन इस साल उनकी जिंदगी में वो पल आया जिसका वह काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।दरअसल, अप्रैल 2018 में मारिन सिलिच अपनी गर्लफ्रैंड क्रिस्टीना मिल्कोविच के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

मारिन सिलिच और क्रिस्टीना मिल्कोविच
मारिन सिलिच को दुनिया स्टार टेनिस खिलाड़ी के तौर पर जानती हैं, लेकिन उनकी वाइफ से कम ही लोग परिचित हैं। क्रिस्टीना मिल्कोविच ने साल 2014 में यूनिवर्सिटी ऑफ ज़गरेब से दो मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। उन्होंने पहली डिग्री पॉलटिकल साइंस और दूसरी डिग्री साइकोलोजी में हासिल की है।

क्रिस्टीना मिल्कोविच
डिग्री हासिल करने के बाद क्रिस्टीना ने क्रोएशिया के सबसे बड़े बैंक ज़गरेब बैंक में नौकरी ज्वाइन की। लिंक्डइन पेज के मुताबिक, वर्तमान में मिल्कोविच क्यू सॉफ्टवेयर एचआर हेड हैं।

मारिन सिलिच और क्रिस्टीना मिल्कोविच
क्रिस्टीना इंग्लिश, इटैलियन, स्पेनिश और क्रोएशियन भाषा फरार्टे से बोलती हैं। क्रिस्टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक फोटोज पोस्ट करती हैं। सोशल मीडिया के इतर क्रिस्टीना लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं।