अक्सर लोगों को छुट्टियों में अनोखी जगहों पर जाकर समय गुजरना अच्छा लगता है। कुछ लोग विदेशों की सैर पर निकल जाते हैं तो कोई पहाड़ों की हसीन वादियों का रुख करते हैं। ऐसे ही खेल जगत के खिलाड़ी भी हैं जो अपने आराम के दिनों में सैर-सपाटा करना पसंद करते हैं। हम यहाँ बात कर रहे हैं सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच की जो इन दिनों अपने फुर्सत के लम्हों को बिता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी और 15 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन ख़त्म होने के बाद अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए कैलिफोर्निया का रुख किया। वर्तमान में वो सैन डिएगो, लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया की खूबसूरत वादियों में अपना समय बिता रहे हैं। पेश है कुछ दिलकश तस्वीरें।
सैन डिएगो पहुंचने पर जोकोविच बेहद मजाकिया मूड में दिखे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह वो नींबू को खाने का प्रयास कर रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि “जब जिंदगी आपको नींबू देखने का मौका देती है तो नींबू पानी का इंतज़ार न करें।”
ख़ुशी के मूड में दिखे (Picture Source: Instagram/@djokernole)
नींबू से फुर्सत लेने के बाद जोकोविच ने सीधे खूबसूरत समुद्र तट का रुख किया। इस बीच वहां उनके साथ उनके कुछ साथी भी थे। तस्वीरों में जोकोविच स्नीकर्स पहने हुए समुद्र की लहरों के बीच आनंद लेते हुए दिख रहे हैं।
समुद्र तट पर जीवन का आनंद लेते हुए (Picture Source: Instagram/@djokernole)
सैन डिएगो की यात्रा के बाद जोकोविच ने लॉस एंजिल्स के लिए उड़ान भरी वहां जोकोविच ने लॉस एंजिल्स में लेकर्स और मिल्वौकी बक्स के बीच हो रहे मुकाबले का लुफ़्त उठाया। फ़िल्मी दुनिया की राजधानी के नाम से मशहूर लॉस एंजिल्स में जोकोविच ने अपने बेशकीमती पलों को गुजारा। आशा करते हैं जोकोविच का यह सफर शानदार रहा होगा।
लॉस एंजिल्स में जोकोविच मैच का लुफ़्त उठाते हुए (Picture Source: Twitter)