भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्जा भारत की सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाली खिलाड़ी हैं। वह 2007 के बीच में वर्ल्ड रैंकिंग में 27वें नंबर पर पहुंच गई थीं। वह तीन मल्टी- मेजर ईवेंट्स, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एफ्रो- एशियन गेम्स में कुल मिलाकर 14 मेडल जीत चुकी हैं जिनमें 6 गोल्ड मेडल हैं। सानिया को साल 2004 में टाइम ने 50 हीरोज की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2010 में इकॉनमिक टाइम्स ने सानिया को ’33 विमन हू प्राउड नेशन’ की लिस्ट में शामिल किया था। लेकिन इन्हीं सालों में सानिया का विवादों से नाता भी जुड़ा जब उनके छोटी स्कर्ट के साथ मैदान पर उतरने को लेकर कई इस्लामिक संगठनों ने विरोध जताया।
2005 में एक इस्लामी संगठन ने सानिया मिर्जा की स्कर्ट पर ऐतराज जताया था। उन्होंने फतवा जारी किया कि अगर सानिया ढंग के कपड़े पहनकर नहीं खेलीं तो उन्हें टेनिस खेलने नहीं दिया जाएगा। संगठन का कहना था कि सानिया छोटी स्कर्ट और टाइट टॉप पहनकर युवाओं को भ्रष्ट कर रही हैं। इसे सपोर्ट करने वाली एक जमात ने ये तक धमकी दे दी थी कि अगर सानिया ने फतवे के आदेश पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद सानिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा, “महिलाओं का अच्छी तरह ड्रेसअप होना कभी लोगों को पसंद नहीं आता। अच्छी तरह ड्रेसअप करने वाली महिलाएं कभी इतिहास नहीं बनातीं”। साल 2010 में सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर ली। वर्तमान में सानिया तेलंगाना राज्य की ब्रांड एम्बेस्डर हैं। साल 2012 ओलंपिक में जब भूपति और बोपन्ना ने पेस के साथ खेलने के लिए मना कर दिया था। तब पेस ने सानिया को पार्टनर बनाने की मांग की थी। मिर्जा ने एआईटीए पर आरोप लगाया था कि उसने उन्हें चारे की तरह इस्तेमाल किया था। बहरहाल, मिर्जा और पेस इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गए थे।