भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जब पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी रचाई थी तो पूरे हिंदुस्तान में खलबली मच गई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सानिया का दिल आज भी स्वदेश में बसता है। जी हां सानिया मिर्जा को दो भारतीय क्रिकेटर बहुत पंसद हैं, एक युवा दिलों की धड़कन है तो दूसरा अपनी सूझ-बूझ और सही फैसलों के लिए जाना जाता है।
दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की हमसफर सानिया मिर्जा ने अपने फैंस के कुछ सवालों के जवाब देते हुए एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनका क्रिकेट से बेहद लगाव है। ट्विटर पर सानिया के फैंस के सवालों का जवाब सुनकर आपका दिल भी बाग-बाग हो जाएगा।
हुआ कुछ यूं कि ट्विटर पर सानिया के फैंस ने उनसे क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पूछे जिसका टेनिस स्टार से बड़े ही खास अंदाज में बेबाकी से जवाब दिया। फैंस ने उनसे पंसदीदा भारतीय क्रिकेटर के अलावा फेवरेट श्रीलंकाई खिलाड़ी के बारे में भी पूछा। इसके अलावा फुर्सत के पलों में सानिया क्या करती हैं, इसके बारे में भी उन्होंने ट्विटर के लोगों को जवाब दिया।
सानिया से एक फैन ने पूछा कि आप खाली समय में क्या करना पंसद करती हैं जिसके जवाब में सानिया ने कहा ‘कुछ भी नहीं’। इसके बाद एक फैन ने उनसे फेवरेट भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में पूछा। सानिया ने ट्वीट करके जवाब में कहा ‘ विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी।
To do nothing @imVkohli and @msdhoni #Sananswers https://t.co/odlQIeeVtf
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017
इसके बाद एक फैन ने उनसे फेवरेट श्रीलंकाई खिलाड़ी के बारे में पूछा जिसके जवाब में सानिया ने बताया कि उन्हें कुमारा संगकारा पंसद हैं।
@KumarSanga2 #Sananswers https://t.co/XaAaJvluT8
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017
एक फैन ने सानिया से विराट कोहली के बारे में एक शब्द में उनको बयान करने के लिए कहा तो सानिया ने कहा ‘व्हाट ए चैंप’।
What a champ @imVkohli #Sananswers https://t.co/EBNioIQGXF
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017
वहीं सानिया ने अपने फेवरेट सिंगर के बारे में भी बताया कि उनके फेवरेट सिंगर अरिजीत सिंह है।
Your favorite singer ???
Plyzzzz answer— Mohsin Khan (@MohsinK8758) December 6, 2017
एक फैन ने किंग खान को लेकर पूछा कि आप शाहरुख खान के बारे में एक शब्द में क्या कहना चाहेंगी। सानिया ने सवाल का जवाब देते हुए कहा वह सबसे मजाकिया और अच्छे इंसानों में से एक हैं।
One of the funniest and nicest ppl ever #Sananswers https://t.co/Y50RyWHZS5
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017
लेकिन सानिया को फेवरेट बॉलीवुड एक्टर शाहरुख नहीं बल्कि अक्षय कुमार और सलमान खान हैं।
Your Fav Bollywood Hero ? @MirzaSania #Sananswers
— Alhaz (@alhaz_sidhva) December 6, 2017
Akshay Kumar and Salman Khan https://t.co/XFDDx5rlQj
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017
सानिया बहुत फूडी हैं और खाने के जायके का लुफ्त उठाना बेहद पंसद करती हैं। सानिया ने एक पंसदीदा व्यंजन के बारे में पूछे जाने पर कहा – मुझे खाना बहुत पंसद है खासकर बिरयानी।

Love food .. specially Biryani #Sananswers https://t.co/Fpjk0i03vI
— Sania Mirza (@MirzaSania) December 6, 2017